Breaking News
Home / खास खबर / ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समझदार व सक्रिय देशवासियों का किया आह्वान

ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समझदार व सक्रिय देशवासियों का किया आह्वान


कानपुर:- 

⏩देश के गरीबों की दुर्दशा ने सिद्ध किया देश का पूरा राजनैतिक व सरकारी सिस्टम फेल- शिवमंगल सिंह

⏩देश की वर्तमान हालत अच्छी नहीं, जनता जिम्मेदार लोगों के भरोसे ना रहे स्वयं अपने व अपने परिवार को बचाए- शिवमंगल सिंह

⏩महा आपदा में गरीबों के हितार्थ गैर राजनीतिक संगठनों व समाजसेवियों की अहम भूमिका- शिवमंगल सिंह

⏩देश के बड़े पैमाने पर जिम्मेदार लोग वास्तविक नहीं बल्कि दिखावटी कर रहे हैं कार्य- शिवमंगल सिंह

कोविड-19 वैश्विक महामारी के साथ-साथ देश की गरीब जनता के भारी पैमाने पर पलायन एवं भयानक व मानवता को कलंकित कर देने वाली दुर्दशा के लिए ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने देश की राजनीतिक पार्टियों व सरकारी सिस्टम को जिम्मेदार बताते हुए सही समय पर व सही दिशा में कदम ना उठा पाने में असफल बताते हुए देश के समझदार व सक्रिय देशवासियों का आह्वान किया कि जाति धर्म व क्षेत्र के भेदभाव से ऊपर उठकर अपने परिवार व अपने समाज एवं देश को ऐसी भयानक परिस्थिति में सिर्फ जिम्मेदार लोगों के सहारे ही ना छोड़कर सभी लोगों को आगे आकर बचाने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि जहां देश की वर्तमान भयानक परिस्थिति में जिम्मेदार लोग असफल सिद्ध हो रहे हैं, वहीं गैर राजनीतिक संगठन व समाजसेवी बड़े पैमाने पर गरीब व असहायों की निस्वार्थ मदद कर रहे हैं, जो वास्तव में सराहनीय कार्य है।

About admin

Check Also

सांसद सुखदेव ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाते हुए कहा कि यह पुरस्कार बेकार है क्योंकि किसानों की अनदेखी की जाती है।

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली :- शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख और राज्यसभा …