कानपुर।
“ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर निकाली गई मोतीझील से फूलबाग तक न्याय यात्रा में उत्तर प्रदेश के प्रमुख पीड़ित परिवार भी शामिल हुए, जिसमें पुष्पेंद्र यादव झांसी फर्जी एनकाउंटर, अनामिका हत्याकांड कानपुर देहात, कमलेश यादव हत्याकांड वाराणसी, सहित कई अन्य पीड़ित परिवार न्याय यात्रा में शामिल हुए पुष्पेंद्र यादव के पीड़ित परिवारों ने बताया कि पुष्पेंद्र की पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर कर हत्या की गई है, जिसकी हत्यारों के खिलाफ कोई एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की जा रही है, व हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक भी नहीं दी गई है।
वही अनामिका के परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया व अपनी बेटी की हत्या में शामिल प्रमुख अपराधी की गिरफ्तारी न होने से परिवार को गंभीर खतरा बताया, वही कमलेश वाराणसी के पीड़ित परिवार ने कहा, कि हमारे बेटे कमलेश ने एक व्यापारी को लूट से बचाने के लिए बदमाशों से भिड गया, जिसमें एक बदमाश ने कमलेश को गोली मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। अभी तक कमलेश के हत्यारों की ना तो गिरफ्तारी हुई है, व ना ही कमलेश को क्षेत्रीय प्रशासन ने बहादुरी के अवार्ड के लिए संस्तुति की गई है।
सभी पीड़ित परिवारों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर भरोसा न जताते हुए प्रदेश सरकार से सी.बी.आई. जांच करवाने की मांग की।अपने संबोधन में ऑपरेशन- विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आईपी) ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां आम जनता से वोट मांगने के लिए उनके दरवाजे पर घूमती हैं, और जब उनके ऊपर अन्याय होता है तब ऑफिसों में बैठकर बातें करती हैं।
उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को पूरी निडरता के साथ अपने ऊपर हो रहे अन्याय की बात ऑपरेशन-विजय तक पहुंचाने का आह्वान किया व वादा किया कि ऑपरेशन- विजय आपकी लड़ाई उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, उच्च न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगा ।इस न्याय यात्रा में हरियाणा से पहुंचे पूर्व बी.एस.एफ. जवान तेज बहादुर सिंह ने अपने सभी साथियों के साथ पैदल मार्च किया।
अपने संबोधन में तेज बहादुर जी ने कहा कि मैं पूरी तरह ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के साथ हूं, और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ना पड़े हम व हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है उन्होंने कहा कि हमें गांधी के तरीके से भी लड़ाई लड़नी आती है, और भगत सिंह की तरह भी।
ऑपरेशन-विजय की न्याय यात्रा में कई गैर राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी समाजसेवी व कई राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल हुए।
जिनमें प्रमुख रूप से विवेश कुमार (एडवोकेट) राष्ट्रीय महासचिव, विजय प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कान्ति शरण निगम इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (ऑपरेशन विजय) सुधीर कुमार यादव अध्यक्ष स्काई हेल्प ऑर्गेनाइजेशन, राजेश्वर सिंह यादव वरिष्ठ समाजसेवी, पुष्पेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुधीर कुमार यादव, पंडित शैलेंद्र शर्मा प्रभारी, मनोज तिवारी प्रदेश महासचिव, बंटू यादव शिवसेना, इंद्रजीत यादव ग्राम प्रधान, राघवेंद्र यादव पदाधिकारी, बाबा भारद्वाज, रवि शर्मा, आकाश यादव (एडवोकेट) भूपेंद्र यादव, संतोष शर्मा, अजय यादव, राजीव यादव, आर एस यादव ,प्रियंका एडवोकेट, अनीता सिंह ,सुनीता यादव, मनोज कुमार प्रभारी रसूलाबाद, पंकज दीक्षित, सोनू यादव ,धीरू कटिहार, मोनू बॉक्सर सहित कई हजारों की संख्या में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लोग यात्रा में शामिल हुए।