Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / एसपी ने किया थाना कोठी व असन्द्रा का औचक निरीक्षण

एसपी ने किया थाना कोठी व असन्द्रा का औचक निरीक्षण


बाराबंकी।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने सोमवार को असंद्रा तथा कोठी थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को असंद्रा तथा कोठी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरिक तथा आगंतुक कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परिसर को स्वच्छ तथा कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया।

थाना कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर ग्राम अपराध रजिस्टर गुंडा रजिस्टर संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर वीकली रिजर्व डे रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनो थानों के थाना प्रभारी व अन्य स्टॉफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …