सीतापुर/मानपुर:-
आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक आर.पी. के आदेश पर एक दिन के लिए इंटर मीडिएट की क्षात्रा गायत्री सिंह “स्वेता” को थाना प्रभारी मानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि उसी स्कूल की छात्रा स्नेहलता को एस.आई. पद सौंपा गया।
शांति देवी इंटर कालेज शुक्लापुर कटिया की क्षात्रा गायत्री सिंह ने कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस आदि का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। कुछ समय के लिए थाना प्रभारी बनी गायत्री सिंह ने महिला हेल्प डेस्क पर आए शिकायती पत्रों का निस्तारण भी किया, सरैंयासानी व बिराहिमबाद के फरियादियों के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करवाया। थाने पर आने वाले फरियादियों से संवाद कर उनकी समस्या का निस्तारण किया।
इसी कृम में आरक्षी विकल सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को छुट्टी स्वीकृति की, मानपुर कस्बे में लगाई गई वाहन चेकिंग के दौरान गायत्री सिंह ने यातायात नियमों का पालन न करने पर अपने पिता की बाइक का चालान कर दिया।
उन्होंने ई चालान के तहत करीब 12 हजार का जुर्माना भी वसूल किया। जबकि बालिकाओं ने थाना प्रभारी मानपुर राय साहब द्विवेदी से मित्रवत पुलिसिंग के गुरु भी सीखे, इसके आलावा इस क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था की स्थापना किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई, क्षेत्रीय आर्यावर्त बैंक शाखा मानपुर, सरैंयासानी का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान एसआई. सतीश चंद्र, हेड कां. अरविंद यादव, विमलेश द्विवेदी, सूर्यभान सिंह, महिला आरक्षी दीपिका रावत, पूजा चौहान, निदा परवीन, लक्ष्मी समेत समस्त थाना स्टाफ की मौजूदगी रही।
स्वेता:मैंने तो अपने दायित्यों का पालन किया है…
एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी गायत्री सिंह से पूंछा गया कि आपने आखिर अपने ही पिता जी का चालान क्यों कर दिया।
इस बात पर गायत्री सिंह ने कहा कि मैंने अपने दायित्यों का निर्वहन किया है, यदि कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसका चालान तो कटेगा ही चाहे कोई भी हो, कानून सबके लिए बना है।
जहां तक मेरे पिता व पुत्री के रिश्ते की बात की जाए तो उसका एक अलग का विषय है।
संवाददाता: शाहरुख सलमानी