इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने 5 फरवरी को मलाड-मालवानी स्थित माढ ग्रीन पार्क के बंगले पर छापेमारी की थी, वहां से प्रड्यूसर-डायरेक्टर यासमीन बेग खान, कैमरामैन मोहम्मद अली उर्फ सैफी, ग्राफिक डिज़ाइनर प्रतिभा नालावड़े, एक्टर गोपालदास जोशी और असिस्टेंट भानूसूर्यम ठाकुर को अरेस्ट किया है। बंगले से हाई डेफिनेशन वीडियो कैमरा, छह मोबाइल, एक लैपटॉप, एक ट्राइपॉड. डायलॉग्स और मेमोरी कार्ड, जिसमें वीडियो क्लिप्स मौजूद थे, सब जब्त भी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों को मुंबई की अदालत में पेश किया जाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, हालांकि पुलिस उन मॉडल, साइड एक्ट्रेसेज और प्रोडक्सन हाउस पर नज़र रखे हुए है, जिन पर इस तरह की फिल्मों को सूट करने और मोबाइल, साइट पर अपलोड करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले के सामने आने के बाद तीन और पीड़िताओं ने शिकायत की है कि उनको पॉर्न फिल्म करने के लिए फोर्स किया गया था।
पुलिस ने जहां एक महिला को इन सब के बीच बचाकर रिहैबिलेशन सेंटर भेज दिया. वहीं तीन बैंक अकाउंट को सीज़ किया और 36 लाख रुपए बरामद किए, जो इन्हीं वीडियो की मदद से कमाए गए थे। इंडिया टुडे के मुस्तफा शेख की रिपोर्ट की मानें तो पुलिस को खबर मिली थी कि गैंग पहले फिल्मों में काम करने के लिए लंबा-चौड़ा ऐड देते थे. फिर उसमें फ्रेश चेहरों को मौके देने के नाम पर उनसे अश्लीस सीन्स करवाते थे. इसके बाद उन्हीं को पॉर्न फिल्मों में काम करने के लिए फोर्स करते थे. और वो क्लिप अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके पैसा कमाते थे।
आखिर कौन हैं गहना वशिष्ठ?
गहना मूल रूप से छत्तीसगढ़ की निवासी हैं, इंका असली नाम वंदना तिवारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें बचपन से इंडियन आर्मी में जाने का शौक था लेकिन माता, पिता को मंजूर नहीं था, जहां मम्मी चाहती थीं कि बेटी उनकी डॉक्टर बने, वहीं पापा चाहते थे बिटिया इंजीनियर बनें। पर गहना ने दोनों ही फील्ड छोड़कर मॉडलिंग में अपना करियर बना लिया, और इस फील्ड में आते ही नाम बदल लिया. अब एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के नाम से जानी जाती हैं।