Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / उप्र कोऑपरेटिव बैंक में आरटीजीएस,एनईएफटी, यूपीआई,भीम एप जैसी डिजिटल पेमेंट की मिलेगी सुविधा

उप्र कोऑपरेटिव बैंक में आरटीजीएस,एनईएफटी, यूपीआई,भीम एप जैसी डिजिटल पेमेंट की मिलेगी सुविधा


यूपी कोऑपरेटिव बैंक में जल्द ही डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था शुरू होगी।बैंक का अपना आईएफएस कोड शुरू हो गया है।उन्होंने बताया कि अब बैंक अपने प्लेटफार्म से आरटीजीएस, एनईएफटी,सीटीएस,सिस्टम ऑडिट,आईएस ऑडिट, माइग्रेशन ऑडिट,वीएपीटी, बैंकअप कनेक्टिविटी,जीएपी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,एयूए/इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग,यूपीआई, भीम एप जैसी डिजिटल पेमेंट सेवाओं की व्यवस्था 31 मार्च 2020 तक पूरी करने की योजना है।इस पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति शासन स्तर पर प्रस्तावित है।आंद्रे वामसी ने बताया कि तकनीक अपग्रेडेशन और आधुनिकरण के लिए 35.35 करोड़ की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव दिया गया है।इसमें 10 करोड़ रुपए साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर,सात करोड रुपए आईटी कंसलटेंट व 35 हजार रुपए प्रति बैंक साइबर इंश्योरेंस प्रीमियम की दर से 50 जिला सहकारी बैंकों को 17.89 करोड़ रुपए रखा गया है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …