ऑनलाइन मेले के माध्यम से 56 लाख 39 हजार 8 सौ 68 का लोन वितरण किया गया:
चयनित लाभार्थियों को टूल किट देकर किया गया सम्मानित:
उन्नाव 03 दिसंबर 2020(सूचना विभाग)
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आज चतुर्थ ऑनलाइन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट एन०आई०सी० उन्नाव में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जनपद में स्वरोजगार संगम योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्वरोजगार अभियान ,प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यरक्रम ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद और अन्य जनपद की योजनाओं के ऋण का वितरण किया गया जिसमें ओडीओपी टूल किट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत रोली राजपूत दही चौकी उन्नाव, मोहम्मद आमिर मियागंज उन्नाव , सुश्री निधि उन्नाव , सुश्री नूर फातिमा रसूलाबाद, सुश्री आरती कानपुर-लखनऊ बाईपास, उन्नाव तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत सुश्री रामरति, पिंडोखा देवारा कला , श्रीमती रामबेटी, राय सिंह खेड़ा, को टूल किट देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में सुशांत यादव को एल०ई०डी० बल्ब उत्पादन के लिए 25 लाख की धनराशि ,मोहम्मद फुरकान को डॉग फूड के लिए 12 लाख की धनराशि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत श्री आलोक वर्मा को साइबर कैफे के लिए 5 लाख की धनराशि ,श्री महेंद्र को सेट्रिंग वर्क के लिए 5 लाख की धनराशि तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण सहायता योजना के अंतर्गत श्रीमती माधुरी पांडेय को जरी जरदोजी के लिए 5 लाख की धनराशि,श्री अनुज बाजपेई को जरी जरदोजी के लिए दो लाख की धनराशि का ऋण तथा मुद्रा योजना के अंतर्गत शिवम कुमार यादव को 39,868 व शोभित गुप्ता को दो लाख की धनराशि का ऋण स्वीकृत किया गया।
मोहम्मद आमिर एक जनपद एक उत्पाद टूल किट योजना से लाभान्वित लाभार्थी से माननीय मुख्यमंत्री जी ने सीधा संवाद किया। महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किया गया ।
इस अवसर पर मोहान विधायक श्री बृजेश रावत, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, उपायुक्त लघु उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।
संवाददाता : हिमांशु प्रजापति