उन्नाव:-
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में 21 दिसम्बर 2020 को ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद उन्नाव के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की पुलिस, भूमि, शस्त्र लाईसेंस नवीनीकरण, सेवारत सैनिकों के मकान में कब्जा करने, पूर्व सैनिकों के सेवायोजित करने, स्वतः रोजगार देने जैसी ज्वलन्तशील समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया, और अविलम्ब निस्तारण के आदेश दिये गये।
उक्त बैठक में उपस्थित श्री विनोद कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, उन्नाव ने जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की पुलिस सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से संज्ञान में लिया और प्रत्येक प्रकरण पर व्यक्तिगत रूचि से न्यायt संगत कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि पूर्व सैनिक राष्ट्र् धरोहर की भाॅंति हैं, इनके अनुभव और व्यवहार से हमें सीख लेनी चाहिए।
पूर्व सैनिकों को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है वे उसे ईमानदारी, निष्ठा और लगन से करते हैं। पुलिस प्रशासन से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के प्रति सम्मान पूर्वक व्यवहार किये जाने का आश्वासन किया।
स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उन्नाव ने जनपद के पूर्व सैनिकों की विविध समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराने का विश्वास दिलाया। उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से कहा कि वह सैनिक बन्धु बैठक के अतिरिक्त भी कार्यालय कार्य अवधि में कभी भी किसी भी समय उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। जिसका पूर्णता निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही उन्होंने शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए श्री सीमेंट द्वारा मुफ्त में सीमेंन्ट दिये जाने की जानकारी दी, और भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं जैसै-स्टाम्प ड्युटी में छूट, शैक्षिक सहायता, प्रधानमंत्री स्काॅलरशिप, पुत्री विवाह अनुदान, पेन्युरी ग्रान्ट, सेवायोजन, स्वतः रोजगार आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। अन्त में उपस्थित अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया । उक्त बैठक में कोविड-19 महामारी की ‘‘गाईड लाईन‘‘ का पूर्णरूप से अनुपालन किया गया।
जिला सैनिक बन्धु की बैठक में पूर्व हवलदार ए0के0 दीक्षित, आ0 कैप्टन गोविन्द सिंह, सुबेदार सीतेश सिंह, पूर्व सुबे0 मेजर डी0एस0 मिश्रा, हवलदार वीरेन्द्र सिंह, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार सी0बी0 सिंह, हवलदार राम प्रकाश, सुबेदार आर0के0 यादव, ना0सुबेदार राजेश कुमार मिश्र, श्रीमती पूर्णा देवी, श्रीमती जागेश्वरी देवी सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।
संवाददाता: हिमांशु प्रजापति