Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / उन्नाव / उन्नाव:बीघापुर कस्बे में थाना प्रभारी ने फोर्स समेत चलाया सघन चेकिंग अभियान

उन्नाव:बीघापुर कस्बे में थाना प्रभारी ने फोर्स समेत चलाया सघन चेकिंग अभियान


उन्नाव:-

जिला के बीघापुर कस्बे में बीघापुर थाना प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान करुणा की चलते ढीली बरत रहे दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानों के सामने कम से कम भीड़ एकत्रित होने दें, साथ यह भी बताया कि सैनिटाइजर और मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए और दुकानों के सामने कूड़ा, कचरा इकट्ठा ना होने दे जिससे डेंगू , मलेरिया जैसी तमाम बीमारियों से बचा जा सके।

संवाददाता: हिमांशू प्रजापति

About India Dainik

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *