लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार रात 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गये हैं।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक मुनिराज जी0 को वहां से हटाकर मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बना दिया गया है। बागपत के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय को बरेली का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मुरादाबाद में तैनात प्रताप गोपेंद्र यादव को बागपत का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
एटा के पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगैन को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक और वहां के कप्तान सुनील कुमार सिंह को एटा का एसपी बनाया गया है। वाराणसी स्थित पीएसी की 36वीं वाहिनी के सेनानायक राम बदन सिंह को भदोही का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि भदोही के एसपी राजेश एस0 पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण बनाकर लखनऊ भेजे गये हैं।
इसी तरह जौनपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र वाराणसी में पीएसी की 34वीं वाहिनी के सेनानायक बनाये गये हैं। मुरादाबाद स्थित पीएसी की 24वीं वाहिनी के सेनानायक रवि शंकर छबि को जौनपुर का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। अमेठी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है और वहां से श्रीमती ख्याति गर्ग को अमेठी का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र को हटाकर एसटीएफ का एसपी बनाया गया है। वाराणसी में पीएसी की 34वीं वाहिनी के सेनानायक विनोद कुमार मिश्र अब कुशीनगर के नये पुलिस कप्तान होंगे।
इसके अलावा आईटेक्स में अब तक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मो0 इमरान को डीजीपी मुख्यालय में सोशल मीडिया का एसपी बनाया गया है।