Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / उत्तर प्रदेश में पीड़ित पत्रकारों को नही मिल रहा न्याय

उत्तर प्रदेश में पीड़ित पत्रकारों को नही मिल रहा न्याय


महोबा:-
प्रदेश के महोबा जनपद में पत्रकारों को अब खबर को कवर करना महंगा पड़ रहा है अब पत्रकार न्यूज़ कवर करने से भयभीत होने लगे हैं, पत्रकारों की सुरक्षा पर केंद्र सरकार राज्य सरकार व जिम्मेदार उच्चाधिकारी जरा भी ध्यान नही दे रहे है, जिसके चलते आज मीडिया का अस्तित्व खतरे में आ गया है।

सबसे अधिक विचारणीय बात तो यह है कि मामला की शिकायत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से की जा चुकी है व स्थानीय थाना स्तर पर भी शिकायत की गई किन्तु पीड़ित पत्रकार को आज तक न्याय नही मिल सका ।
घटना बीते दिनों की है जब पत्रकार भूपेंद्र कुमार व पत्रकार सुरेंद्र निराला गुप्त सूत्रों की सूचना पर कुलपहाड़ तहसील सी ओ आवास के पास पकड़ी गई अबैध शराव की कवरेज करने गए थे जिसको लेकर सीओ कुलपहाड़ की सह पर पुलिस ने पत्रकारों से अभद्रता व मारपीट की थी जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकारों ने मुख्य मंत्री को ऑनलाइन की थी किन्तु आज तक उन्हें न्याय नही मिल सका ।
पीड़ित पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि पुलिस द्वारा अबैध शराब में कुछ सट्टा चल रहा था और उसकी पोल खोलने के कारण ही उनके साथ ये घटना घटित हुई।
फिलहाल कई दिन बीत जाने के वावजूद भी अभी तक पीड़ित दोनों पत्रकार न्याय को तरस रहे हैं ।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …