⏩गैर राजनीतिक व बुराइयों के खिलाफ संघर्षरत ऑपरेशन विजय के साथ खड़े होने वाले सभी देश वासियों का दिल से आभार- शिवमंगल सिंह
⏩ऑपरेशन विजय का न्यायिक प्रकोष्ठ हर पीड़ित को न्याय दिलाने व समाज विरोधी शक्तियों से लड़ने में पूरी तरह सक्षम-शिवमंगल सिंह
⏩बुराइयों से मुक्त समाज की स्थापना के लिए संघर्षशील देशवासी ऑपरेशन विजय से जुड़े- शिवमंगल सिंह
⏩ऑपरेशन विजय बिना रुके,बिना झुके,बिना डरे,समाज हित में अपना संघर्ष जारी रखेगा- शिवमंगल सिंह
गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु अपनी विशेष कार्य योजना पर 2011 से लगातार कार्य कर रहे “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा पीड़ित व न्याय से वंचित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु लगातार उठाई जा रही आवाज को दबाने हेतु पिछले महीने “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित न्यायिक प्रकोष्ठ के कई अधिवक्ताओं के साथ 45 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष को न्यायिक हिरासत में लेने से नाराज उत्तर प्रदेश व देश के लाखों लोगों ने “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों को फोन कर सहानुभूति जताते हुए हर संभव “ऑपरेशन-विजय” का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
जिससे उत्साहित व आत्मविश्वास से परिपूर्ण “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी लाखों महानुभावों का दिल से आभार जताते हुए, “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि “ऑपरेशन- विजय” बिना डरे, बिना झुके, बिना रुके, सामाजिक बुराइयों व पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु अपना संघर्ष जारी रखेगा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “ऑपरेशन-विजय” का न्यायिक प्रकोष्ठ पीड़ित व न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिलाने व समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त देश की सशक्त शक्तियों से लड़ने में पूरी तरह सक्षम है।
अंत में उन्होंने देशवासियों से आवाहन किया, कि समाज को बुराइयों से मुक्त बनाने में संघर्षशील लोग “ऑपरेशन-विजय” के साथ जुड़ते हुए, “ऑपरेशन-विजय” द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों को देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने कि अपनी जिम्मेदारी निभाए।