उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी के खिलाफ
दाखिल हो गई लोकायुक्त में शिकायत !!!
लखनऊ,10 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी की शिकायतों का पुलिंदा लोकायुक्त के दर पर पहुंच गया है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलते ही संजय आजाद ने भी इस मौके पर पहुंचकर शिरकत की। पता चला है कि उस्मानी का कार्यकाल आगामी 16फरवरी, 2020 को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में इनके द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान आरटीआई एक्ट 2005 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं जो कि मौजूदा समय में भी जारी हैं।
बताते चलें कि जनाब के द्वारा अभी तक पत्रकारों , आरटीआई कार्यकर्ताओं , समाजसेवियों की शिकायतों/अपीलों को दरकिनार करते हुए डंके की चोट पर सरकारी भ्रष्टाचारियों को भरपूर अनुचित लाभ देने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। इनके द्वारा जनहित से जुड़े अधिकांश मामलों में अंधाधुंध अविधिक आदेश पारित किये जा रहे हैं जो कि इनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते खुद ब खुद नजर आ रहे हैं। निसंदेह इन्हीं सब कुकृत्यों से तप कर कुछ क्रांतिकारियों को जावेद उस्मानी के खिलाफ लोकायुक्त की चौखट पर जाने को मजबूर होना पड़ा।
अब देखना होगा कि लोकायुक्त के दर से मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी को हाजिर होने संबंधी निमंत्रण पत्र कब तक बाबूमोशाय पहुंचाते हैं ???
ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
फिलहाल तब तक संजय आजाद यही कहेगा –
हुज़ूर जाते जाते बहुत देर कर दी ….