Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / इटावा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्तों को17250 रुपए सहित किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्तों को17250 रुपए सहित किया गिरफ्तार


इटावा:-

त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा जुआ/ सट्टा के विरूद्ध दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्तों को 17250 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 15.11.2020 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम केशोपुर के पास सरकारी ट्यूबैल के पास पहुचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दबिश देकर 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के कब्जे से नगद रूपये व ताश की गड्डी बरामद कर मु0अ0सं0 582/2020 धारा 13 जी एक्ट, 188,269,270 भादवि व 51,57 महामारी अधि0 तथा 03 आपदा प्रबंधन अधि0 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. छोटेलाल पुत्र राम सिंह कुशवाहा निवासी मतिरामपुर थाना बकेवर जनपद इटावा ।
2. शिववीर पुत्र रामप्रकाश निवासी मतिरामपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
3. राजेश कुमार पुत्र मदन सिंह कठेरिया निवासी मतिरामपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
4. प्रवेश कुमार पुत्र मौजीलाल निवासी मतिरामपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
5. राजीव पुत्र रामौतार निवासी मतिरामपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
6. अजय पुत्र भारत सिंह निवासी मतिरामपुर थाना बकेवर जनपद इटावा
बरामदगी-
1. 17250 रुपए
2. 52 ताश पत्ता
3. 04 अधजली मोमबत्ती
*पुलिस टीम-* निरी0 अंजन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, उ0नि0 सुबोध कुमार सहाय, का0 रविन सिहं , का0 सुनील कुमार, का0 रजत कुमार

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *