Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / आशू यादव की हत्या में कई प्रकार के माफियाओं का हाथ, पुलिस प्रशासन पूरा राज खोलने में नाकाम- विवेश कुमार

आशू यादव की हत्या में कई प्रकार के माफियाओं का हाथ, पुलिस प्रशासन पूरा राज खोलने में नाकाम- विवेश कुमार


*⏩आशू यादव की हत्या में कई प्रकार के माफियाओं का हाथ, पुलिस प्रशासन पूरा राज खोलने में नाकाम- विवेश कुमार*

*⏩मीडिया कर्मियों पर आए दिन हो रहे हमलों पर ऑपरेशन विजय गंभीर न्याय दिलाने हेतु गठित की न्यायिक प्रकोष्ठ की टीम*

*⏩ऑपरेशन विजय न्यायिक प्रकोष्ठ की टीम हत्या के शिकार आशु यादव के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंची*

*⏩आशू यादव हत्या कांड में छुपे हैं कई राज ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे रिपोर्ट- अध्यक्ष न्यायिक प्रकोष्ठ*

*⏩आशु यादव की हत्या से आशु का परिवार हुआ संरक्षक विहीन सरकार से लंबी सहायता की आवश्यकता- विवेश कुमार*

*⏩पत्रकारों पर हो रहे आए दिन हमले चौथे स्तंभ का मुंह बंद करने की कोशिश जिसे ऑपरेशन विजय नहीं होने देगा सफल- राष्ट्रीय महासचिव*

     गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों व वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय एवं 2011 से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु चलाए जा रहे, अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने मीडिया कर्मियों पर आए दिन हो रहे हमलों को गंभीरता से लेते हुए, हमलों के शिकार मीडिया कर्मियों को न्याय दिलाने हेतु, “ऑपरेशन-विजय” न्यायिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेश कुमार (एडवोकेट) की अध्यक्षता में न्यायिक प्रकोष्ठ की पांच सदस्यीय टीम का गठन किया।


ऑपरेशन-विजय न्याय प्रकोष्ठ की टीम दिनांक- 13 जनवरी 2021 कानपुर हत्या के शिकार आशू यादव पत्रकार के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंची जहां ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय महासचिव वी के सिंह (एडवोकेट) को परिजनों ने हत्या से जुड़े कई ऐसे कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस हत्या के वास्तविक कारणों व हत्या में शामिल कई प्रकार के माफियाओं को बचाते हुए, अलग रूप देने की कोशिश कर रही है, जिससे आशू यादव के हत्यारों व हत्या की साजिश रचने वालों को दंड दिला पाना मुश्किल हो जाएगा।
मीडिया से मुखातिब हुए, न्यायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय महासचिव वी के सिंह (एडवोकेट) ने कहा कि किसी भी कीमत पर मीडिया कर्मियों की आवाज दबने नहीं दी जाएगी। ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग देश के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता एवं स्वतंत्र कार्य करने के लिए सड़कों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि आशू यादव हत्या से जुड़े, परिजनों व अन्य लोगों से प्राप्त हुए कारणों की रिपोर्ट ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे, जिस पर ऑपरेशन-विजय पीड़ित परिवार जो संरक्षक बिहीन हुआ है उसको न्याय दिलाने व आर्थिक सहायता हेतु कदम उठाएगा।
ऑपरेशन-विजय के न्यायिक प्रकोष्ठ की टीम आशू यादव के परिजनों एवं मीडिया बंधुओं द्वारा निकाले जाने वाले कैंडल मार्च में भी शामिल हुई।
कार्यक्रम में ऑपरेशन-विजय के न्यायिक प्रकोष्ठ की टीम के एडवोकेट विवेश कुमार (राष्ट्रीय महासचिव अध्यक्ष न्यायिक प्रकोष्ठ) प्रियंका यादव (एडवोकेट) कानूनी सलाहकार, अनीता यादव (एडवोकेट), प्रखर पाठक, पंकज कुमार दीक्षित के अलावा भारी संख्या में आशू यादव के परिजन, मीडिया कर्मी व शुभचिंतक शामिल हुए।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *