Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / आवेदकों के वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ कार्यालय से मिलेंगे

आवेदकों के वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ कार्यालय से मिलेंगे


जिन आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस डाक से वापस आ गए हैं उनके लिए अच्छी खबर है।ऐसे डीएल आवेदकों को परिवहन आयुक्त मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है।6 माह के दौरान वापस लौटे करीब बीस हज़ार ड्राइविंग लाइसेंस को दोबारा संबंधित जिले के आरटीओ कार्यालय अगले सप्ताह भेजा जाएगा।

जहां आवेदक अपने पते का प्रमाण दिखाकर डीएल हासिल कर सकेंगे।परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (आईटी सेल) वीके सिंह ने बताया कि पते में गड़बड़ी होने की वजह से काफी संख्या में डीएल वापस आ गये थे।इन्हें दोबारा वापस भेजने के संबंध में शासन प्रस्ताव भेजकर मंजूरी मांगी गई थी।

शासन ने वापस लौटे डीएल को दोबारा डाक से नहीं भेज कर संबंधित जिले के आरटीओ कार्यालय भेजने की मंजूरी दे दी है।बता दें कि बीते 6 माह के दौरान डाक से वापस लौटे डी एल को दोबारा भेजने का पेंच फंसा था।

इससे प्रदेश भर के डीएल आवेदक मुख्यालय का चक्कर लगा रहे थे।शासन के इस निर्णय के हजारों वापस लौटे डीएल आवेदकों को मिलना आसान हो जाएगा।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …