Breaking News
Home / क्राइम / आरोपी तौसिफ ने कबूला जुर्म, बोला-उसे मारकर बदला लिया,जानें क्या है मामला..

आरोपी तौसिफ ने कबूला जुर्म, बोला-उसे मारकर बदला लिया,जानें क्या है मामला..


हरियाणा/फरीदाबाद:-

फरीदाबाद में मिल्क प्लांट रोड पर अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा सोमवार को परीक्षा देकर घर लौट रही बी.कॉम की 20 वर्षीय छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्या में उसके दोस्त ने भी उसकी मदद की। खून से सनी निकिता को नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि हत्या के बाद आरोपी तौसीफ़ व मदद मे रहे उसके दोस्त दोनों मौके से फरार होने में सफल रहे, लेकिन पास मे लगे सीसीटीवी कमरे मे पूरी घटना कैद हो गई, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिससे दोनों आरोपियों की पहचान हो गई।

हरियाणा पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों तौसिफ व उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि हत्या की वजह दो दिन बाद सामने आई है, हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

पुलिस से पूछताछ में मुख्यारोपी तौसिफ ने अपना जुर्म कुबूल करते हुये बताया की वह किसी और से शादी करने जा रही थी जो हमें पसंद नही था,आगे पूछताछ में उसने बताया कि निकिता के परिजनों ने साल 2018 में हम पर केस दर्ज करवा दिया था जिसकी वजह से हमारा करियर बर्बाद  हो गया, केस मे मेरी गिरफ्तारी हो गई जिसके चलते मैंने मेडिकल की पढ़ाई नहीं की इसलिए मैंने बदला लिया है।

आरोपी ने 25 अक्टूबर की रात को निकिता के साथ बातचीत करने की बात भी कबूल की है, पुलिस की अब तक की जांच में मिले कॉले डिटेल्स से यह पता चला है कि निकिता और तौसिफ के बीच हत्या से एक दिन पहले तक बातचीत हुई थी, तौसिफ निकिता को घर से भागने और उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि निकिता तैयार न थी।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी और पीड़िता ने 12वीं तक पढ़ाई एक ही स्कूल से की है, तौसीफ निकिता से एकतरफा प्यार कर रहा था, निकिता का प्यार न मिलता देख प्यार पाने लिए उसे बार-बार परेशान भी करने लगा था।

सूत्रों की माने तो तौसीफ़ ने 2018 में निकिता का अपहरण कर लिया था, जिसके चलते निकिता के परिजनो ने उसके खिलाफ बल्लभगढ़ थाने में मामला भी दर्ज कराया था। इस घटना में तौसिफ व उसके परिजनो ने माफी मांग ली थी जिसके चलते निकिता के पिता ने मुकदमा वापस ले लिया था।

About India Dainik

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *