उन्नाव:-
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन सभागार में विधानसभा निर्वाचन नामावलीयों के पुनरीक्षण कार्य, पंचायत निर्वाचन से संबंधित कार्य,माननीय आयोग के लंबित संदर्भों की समीक्षा, आई०जी०आर०एस० के लंबित संदर्भों की समीक्षा, माननीय उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों,मुख्यमंत्री कृषक सर्वहित बीमा योजना, गोवंश आश्रय स्थल, कान्हा गौशाला,एम०आई०एफ० सेंटर के कार्य प्रगति, शौचालय निर्माण शहरी, पी०एम०ए०वाई० शहरी, पी०एम० किसान योजना आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित संदर्भों का निस्तारण तत्काल कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि लंबित संदर्भों का निस्तारण जल्द से जल्द हो जाए। उन्होंने कहा कि आइ०जी०आर०एस० में भी कोई डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। एक रूटीन बनाकर कार्य करें जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा एक भी डिफॉल्टर पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर शून्य होने चाहिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को वृहद स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने एक्सईएन (शारदा नहर) को नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्रगति पर न नजर आने पर कड़े निर्देश देते हुए नहरों की सिल्ट सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी नहरों सिल्ट सफाई उचित रूप से होती नजर न पाई जाए तब आम जन दूरभाष नंबर-0515 2 820 207 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने निराला प्रेक्षागृह की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), श्री राकेश सिंह को सौंप दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि निराला प्रेक्षागृह में कोई भी प्राइवेट व्यक्ति अपनी मर्जी से कार्यक्रम नहीं कराएगा। अब निराला प्रेक्षागृह में कोई भी कार्य कराने से पहले अपर जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने निराला प्रेक्षागृह में ताला लगवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि निराला प्रेक्षागृह में हर समय साफ सफाई रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने ई०ओ०उन्नाव को निराला प्रेक्षागृह का बाथरूम की मरम्मत व उसकी साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराला प्रेक्षागृह में एक वी०आई०पी० बाथरूम भी होना चाहिए जिससे कि माननीय/ अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को फीडिंग के कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए। तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को बी०एल०ओ के साथ बैठक कर आगे की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त तहसीलों में रजिस्टर नंबर 34 अवश्य बन जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने ई०ओ० उन्नाव को कड़े निर्देश देते हुए आवश्यक स्थानों पर कूड़ेदान रखवाने को कहा, उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए जरूरी स्थानों पर कूड़ेदान अवश्य रखें होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने कान्हा गौशालाओं की समीक्षा, एम०आर०एफ० सेंटर की कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कान्हा गौशालाओं में गोवंश आश्रय स्थल में जलभराव नहीं होना चाहिए। गोवंश पानी में या कीचड़ में नहीं खड़े होने चाहिए। मवेशियों को भूसा/चारे/पानी की भी कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका में नगर पंचायतों में जानवरों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। गोवंश आश्रय स्थल में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने ई०ओ० पुरवा को कड़े निर्देश देते हुए गौशाला की बाउंड्री वाल बनवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कार्य हो गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
तत्पश्चात स्वच्छ शौचालयों की स्थिति व सामुदायिक शौचालय की स्थिति पर चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त नगरीय निकायों में घरेलू शौचालयों का निर्माण हेतु लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि सार्वजनिक शौचालयों को निर्माण कार्य शीघ्र निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण कराया जाए, सभी शौचालयों को चालू कराया जाए।
वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर ही बाहर निकले व सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करे। उप जिला अधिकारी संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी कराएं ताकि आमजन में इसका प्रभाव पड़ सके।
बैठक में अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही उचित स्थानों पर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिबन्धित पाॅलीथीन की कार्यवाही पर चर्चा करते हुये कहा कि अभियान चलाकर प्रतिबन्धित पाॅलीथीन की बिक्री व प्रयोग पर जब्ती व जुर्माने की कार्यवाही की जाए। उप जिला अधिकारी स्वयं भी अपने नेतृत्व में इस संबंध में कार्यवाही कराएं।
विकास कार्यों पर चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि नगर निकायों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों व अनारम्भ कार्यों की सूची योजनावार दो दिन के अंदर उपलब्ध करायें। कोई स्वीकृत कार्य लंबित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने कहा सभी शेल्टर होम नियमित रूप से संचालित होने चाहिए, कोई भी व्यक्ति रात में बाहर नहीं सोना चाहिए सभी उप इस बात को सुनिश्चित कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल,समस्त उपजिलाधिकारी, सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।
संवाददाता : हिमांशु प्रजापति