Breaking News
Home / क्राइम / आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 730 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद

आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 730 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद


बरामद शराब की कीमत 35 लाख की बताई जा रही

गोरखपुर।

उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर आर. के. सिन्हा के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने करीब 730 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की है । यह शराब रुस्तमपुर बहियारी थाना बनकटा जनपद देवरिया निवासी सचिन यादव के मकान से एंव अरहर के खेत से बरामद हुआ है।

उप आबकारी आयुक्त आर. के सिन्हा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रूस्तम बहियारी थाना बनकटा जनपद देवरिया से बड़ी मात्रा में शराब बिहार जाने के लिए स्टोर की गयीं है.
उप आबकारी आयुक्त ने गोरखपुर प्रवर्तन के आबकारी निरीक्षक पीयूष विक्रम के साथ त्वरित कार्यवाही की और 730 पेटी हाट प्रीमियम व्हिस्की और कैसिनो प्राइड ब्रान्ड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 35 लाख के आस पास है।

About admin

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …