Breaking News
Home / क्राइम / आपसी विवाद के चलते पति ने काटा पत्नी का सर

आपसी विवाद के चलते पति ने काटा पत्नी का सर


बाराबंकी:-

बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर आरोपी पति गांव से लेकर शहर में घूमने के बाद थाने जा पहुंचा। आरोपी के हाथ मे कटा सिर हाथ में लिए देख पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गये, जिसके तुरंत पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई जिसके बाद जहांगीराबाद  थाने पर आला अधिकारी भी पहुंच गये। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, वहीं मौके पर मौजूद एक युवक ने आरोपी का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर गांव में एक शख्स ने बीच रास्त में ही पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पत्नी का सिर लेकर पूरे गांव में घूमते हुए थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी को मार दिया. साहेब मुझे गिरफ्तार कर लिजिए.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस तरीके से की गई हत्या का कारण पता लगाने की कोशिश में जुटी है.।आरोपी ने एक धारदार हथियार से पत्नी सा सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे अपने साथ ले गया. घटना के बाद गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है. मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ।

About admin

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …