Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / आगरा: यात्रियों सवार बस को अगवा कर ले गए बदमाश

आगरा: यात्रियों सवार बस को अगवा कर ले गए बदमाश


आगरा:-

आगरा के न्यू दक्षिणी बाइपास पर जा रही एक बस को कुछ बदमाशों ने हाइजैक कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह की है, गाड़ी में सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक करने के बाद उसे रोका और बस में सवार हो गए, कुछ दूर जाकर उन्होंने बस के चालक और परिचालक को हाइवे पर उतार दिया और बस को लेकर खुद चले गए. बस में 34 यात्री सवार थे. अब तक पुलिस को बस और सवारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मध्य प्रदेश जा रही थी बस

हाईजैक की गई बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी, तभी फाइनेंसकर्मी बनकर बदमाशों ने बस को रोका और उसमें खुद सवार हो गए। बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर पर कुबेरपुर में ही उतार दिया और खुद 34 सवारियों से भरी बस लेकर भाग गए। बस के ड्राइवर की सूचना पर आगरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत SSP मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक बस और यात्रियों के बारे में कोई अहम जानकारी पुलिस के हाथ नहीं आई है।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *