अयोध्या मसले पर निर्णय से पहले तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इसी कड़ी में वेस्ट यूपी के प्रमुख शहरों को आईबी ने अलर्ट पर ले रखा है।जिन शहरों में सक्रियता बरती जा रही है,उनमें अलीगढ़ भी शामिल है। गांव-गांव व शहर के -मोहल्लों में इनपुट जुटाया जा रहा है। किसी भी स्तर पर कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात न बन पाएं और कोई पहले से साजिश रच के न बैठा हो, इस पर विशेष फोकस रखा जा रहा है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट
🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …