Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह


कानपुर:-

*⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह*

*⏩रेजांगला दिवस पर अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा आयोजित बांदा जनसभा में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए शिवमंगल सिंह*

*⏩रेजांगला दिवस पर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह का अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा में हुआ जोरदार स्वागत*

*⏩अखिल भारतीय यादव महासभा के बांदा कार्यक्रम में ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासभा के पदाधिकारियों ने उठाई अहीर रेजिमेंट की मांग*

*⏩रेजांगला दिवस 18 नवंबर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा अहीर रेजिमेंट रेजांगला शहीदों को होगी सच्ची श्रद्धांजलि*

     रेजांगला शौर्य दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा बांदा में आयोजित विशाल जनसभा में बतौर विशिष्ट अतिथि ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} शामिल हुए, जहां उनका महासभा के पदाधिकारियों ने जोरदार फूल माला पहनाकर एवं शाल भेंट कर स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष एवं सर्व समाज के लोकप्रिय देवराज यादव एवं उनके जिला पदाधिकारियों की अहम भूमिका में आयोजित बांदा की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग अहीर समाज के लोग भीख में नहीं बल्कि अपनी जाति द्वारा देश व समाज के लिए दी गई कुर्बानियों के हक में मांग रहे हैं, जो उनका वास्तविक हक है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से यादव समाज के लोगों ने सेना में अपनी अहम भूमिका निभाकर कुर्बानियां दी हैं, उससे बहुत पहले अहीर रेजिमेंट की स्थापना हो जानी चाहिए थी, परंतु यादव समाज के सफल व मुख्य लोगों ने इस पर गौर नहीं किया, जिस कारण आज यादव समाज के लोग आंदोलन जैसे रास्ते को अपनाने के लिए मजबूर हैं।
साथ ही उन्होंने जनसभा में ऑपरेशन विजय द्वारा सेना एवं समाज हित में अहीर रेजिमेंट की स्थापना हेतु जोरदार तरीके से की जा रही कार्रवाई की जानकारी देने के साथ-साथ यादव समाज सहित सर्व समाज की हर संभव सहायता के लिए भी ऑपरेशन विजय द्वारा उठाए गए कदमों को गिनाते हुए ऑपरेशन विजय को हर समय सर्व समाज के साथ खड़ा रहने का सभी को आश्वासन दिया। जिसका जनसभा में आए हजारों लोगों ने ऑपरेशन विजय के कार्यों की सराहना की।
अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानंद यादव, राष्ट्रीय संयोजक अहीर रेजिमेंट मिशन सावल राम यादव, संगठन मंत्री महेश यादव सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
शोभायात्रा एवं जनसभा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में रामानंद यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय यादव महासभा, सावल राम यादव (संयोजक) अहीर रेजिमेंट मिशन, शिवमंगल सिंह {आई.पी.} राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन विजय, महेश यादव संगठन मंत्री के अलावा प्रमुख पदाधिकारियों में शैलेंद्र यादव, शिव प्रसन्न सिंह यादव, विजय प्रताप सिंह, राम कैलाश यादव, कैप्टन रविंदर सिंह यादव, मनोज यादव, पंकज कुमार दीक्षित, देवराज यादव, महेंद्र सिंह यादव सहित भारी संख्या में दूसरे राज्यों के पदाधिकारी एवं सैनिक प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनता एवं अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About India Dainik

Check Also

प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजरों से मारपीट करने वाले ओ ई एफ नेताओं पर हो सख्त कार्रवाई- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री यूनियन नेताओं की मारपीट के शिकार सुपरवाइजरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *