हैदरगढ़, बाराबंकी।
थाना सुबेहा प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। प्रभारी निरीक्षक ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक सुबेहा गंगेश कुमार शुक्ला को मुखबिर ने सूचना दी कि जयचंदापुर गांव के पास दो व्यक्ति शराब बनाकर उसको बेचने जा रहे हैं।
इसी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने छापा मारकर गांव जयचंदापुर निवासी छेदन रावत पुत्र गयापुरी व नकछेद पुत्र स्व. कालीदीन को धर दबोचा। पुलिस ने दोनो व्यक्तियो के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।