Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ अब एडीए दर्ज कराएगा एफआईआर

अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ अब एडीए दर्ज कराएगा एफआईआर


शांति निकेतन योजना में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ अब एडीए एफआईआर दर्ज कराएगा।पिछले दिनों आवंटियों को बकाया किस्तें जमा करने को नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी रुपए जमा नहीं करने वालों के खिलाफ एडीए कार्रवाई करेगा।वर्ष 1996 में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा खैर बाईपास पर शांतिनिकेतन योजना लांच की गई।इस योजना में 300 एलआईजी और 400 ईडब्ल्यूएस मकान बनाए।मकानों का पंजीकरण किए जाने के समय 10% धनराशि जमा कराई गई थी।इसके बाद जिन लोगों के नाम ड्रा में निकले,उनको मकान आवंटित हो गए।एडीए के अनुसार किसी भी आवंटी ने अग्रिम धनराशि के अलावा कोई किस्त जमा नहीं की।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …