बाराबंकी।
मोहम्मदपुरखाला थाना प्रभारी ने मुखबिर की सुचना पर रविवार की शाम एक शराब के तस्कर को धर दबोचा पुलिस ने उसके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और एक अवैध असलहा बरामद किया। जानकारी के अनुसार बीती रविवार की शाम 5 बजे मुखबिर ने थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा को सूचना दी शराब तस्कर उदित नरायन पुत्र काशी राम निवासी ग्राम गोंवा मंझारा अवैध शराब लेकर उसको बेचने के लिए जा रहा है!
इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने छापा मार करके गांव के बाहर ही उदित नरायन को धर दबोचा उसके पास से 10 लीटर अवैध शराब व अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करके शराब तस्कर को जेल भेज दिया। पकड़े गये आरोपी के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि उदित नरायन के ऊपर कई मुकदमे पंजीकृत है।