Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-2000 रुपये के नोट को किया जा सकता है बैन,पूर्व वित्त सचिव का सुझाव

अलीगढ़-2000 रुपये के नोट को किया जा सकता है बैन,पूर्व वित्त सचिव का सुझाव


कालेधन पर लगाम लगाने के लिए तीन साल पहले सरकार ने रातों-रात 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का एलान किया था। तीन साल पूरे होने पर खबरें आ रही हैं कि अब 2000 रुपये के नोटों को बंद किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये यए जानकारी सामने आई है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि इस नोट की मांग ज्यादा नहीं है और इसे चलाने में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।दरअसल, पूर्व वित्त सचिव का कहना है कि 2000 रुपये के नोट को बैन किया जा सकता है। 31 अक्टूबर को वीआरएस ले चुके पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने 2000 के नोटों को बंद करने का सुझाव सरकार को दिया है। गर्ग का कहना है कि 2000 के नोटों का बड़ा हिस्सा चलन में नहीं है। इनकी जमाखोरी हो रही है। गर्ग ने कहा है कि सिस्टम में काफी ज्यादा नकदी मौजूद है इसलिए 2000 के नोट बंद करने से कोई परेशानी नहीं होगी।पूर्व वित्त सचिव गर्ग ने कहा कि दुनियाभर में लोग डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहे हैं, हालांकि भारत में भी लोग इसे अपना रहे हैं लेकिन अभी इसकी रफ्तार धीमी है। गर्ग ने सरकार को 72 पन्नों का एक सुझाव भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि बड़े कैश लेन-देन पर टैक्स या शुल्क लगाने, डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने जैसे कदमों से देश को कैशलेस बनाने में मदद मिलेगी।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …