शहर में बढ़ते स्मॉग को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाया है।15 वर्ष पुराने वाहनों को शहर से बाहर करने के लिए यातायात विभाग को पत्र लिखा है।इससे शहर में हजारों की संख्या में वाहन प्रतिबंधित हो सकते हैं। नगर निगम के अधिशासी अभियंता व पर्यावरण अभियंता रमाकांत राम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बालू, बदरपुर स्वामी प्रति 3 घंटे पर जल का छिड़काव करें,जिससे वह उड़कर हवा को प्रदूषित न करे।नियमों का पालन ना करने पर नगर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-15 वर्ष पुराने वाहनों को शहर से बाहर करने के लिए यातायात विभाग को लिखा पत्र
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …