डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर आ गया।सीएमओ ने डेंगू की जांच की गलत रिपोर्टिंग करने के आरोप में शहर की पांच पैथोलॉजी लैबों को नोटिस जारी कर दिया।साथ ही सभी पैथोलॉजी लैब और नर्सिंग होम संचालकों को निर्देश दिया है कि एक लाख से कम प्लेटलेट होने पर सीधे मलखान सिंह जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब को रिपोर्ट किया जाए और सैंपल भी भेजा जाए।सीएमओ डॉ एमएल अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ लैब डेंगू के संबंध में गलत रिपोर्ट पेश कर रही है।जिसके बाद उन्होंने टीमें भेजी और जो तथ्य सामने आए उसके बाद गांधी पार्क स्थित अशोक पैथोलॉजी,मसूदाबाद स्थित सुखदेवी डायग्नोस्टिक सेंटर,रसलगंज स्थित एलडी मेमोरियल हॉस्पिटल,लिमरा पैथोलॉजी और डीएस कॉलेज के सामने जीवन ज्योति पैथोलॉजी को नोटिस जारी किया है।जिला अधिकारी की बैठक में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने बताया कि फागिंग के लिए नगर निगम की चार टीमें कार्यरत हैं और स्लम एरिया में भी फॉगिंग व लार्वा रोधी दवा का लगातार छिड़काव किया जा रहा है।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- सीएमओ ने डेंगू की जांच की गलत रिपोर्टिंग करने के आरोप में पांच पैथोलॉजी लैबों को किया नोटिस जारी
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …