Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- साथा सहकारी चीनी मिल का ठाकुर दलवीर सिंह ने किया निरीक्षण

अलीगढ़- साथा सहकारी चीनी मिल का ठाकुर दलवीर सिंह ने किया निरीक्षण


गन्ना की समय से पिराई आरम्भ कराने के लिए बरौली विधायक ठा.दलवीर सिंह ने सहाकरी चीनी मिल साथा का निरीक्षण किया। मिल में इस समय मरम्मत का कार्य चल रहा है। गत वर्ष चीनी मिल को चलाने में काफी कठिनाई आयी थी जिसके कारण गन्ना किसानों का काफी गन्ना पिराई से शेष रह गया था। अलीगढ़ में काफी क्षेत्र में गन्ने की बुवाई की जाती है। जनपद में काफी किसान गन्ना की खेती करते हैं जिसकी 15 नवम्बर से कटाई आरम्भ हो जाती है। बरौली विधायक ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। प्रदेश सरकार द्वारा 95 प्रतिशत गन्ने का भुगतान किया जा चुका है, शेष भुगतान शीघ्र ही कर दिया जायेगा। सहकारी चीनी मिल साथा में गन्ने की पिराई समय से आरम्भ कराने के लिए मिल की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। कुछ मशीने अन्य चीनी मिलों से मंगाकर लगवाई गई है। मिल प्रबन्धन का प्रयास है कि गन्ने की पिराई 20 नवम्बर से प्रारम्भ कर दी जाये। इस मौके पर मिल प्रबन्धक पी.के.सिंह,विधायक प्रवक्ता सुशील गुप्ता,बेबी प्रधान, सम्राट सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …