Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-संगम कला ग्रुप के तत्वाधान में राष्ट्रीय गायन प्रतिभा खोज सुरतरंग का किया गया आयोजन

अलीगढ़-संगम कला ग्रुप के तत्वाधान में राष्ट्रीय गायन प्रतिभा खोज सुरतरंग का किया गया आयोजन


संगम कला ग्रुप के तत्वाधान में राष्ट्रीय गायन प्रतिभा खोज सुरतरंग का शनिवार को डीएस कॉलेज के सभागार में भव्य आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची एसएसपी की पत्नी डॉ स्वास्ति राव कुलहरि व राजीव अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।यहां प्रतिभागियों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।सबसे पहले मयंक महेश्वरी ने सरस्वती प्रार्थना गीत प्रस्तुति दी।इसके बाद विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।यहां युवाओं ने समूह नृत्य भी पेश किया।विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे विजय अग्रवाल सोनी ज्वेलर्स,वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा,अनिरुद्ध अग्रवाल,अर्चना फौजदार,सुनीता सिंह,तलत जावेद,योगेश महेश्वरी, जय सक्सेना ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर बब्बी रहमान, राज सक्सेना,अरुण मार्टीन, शकील,संजय जैन,नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …