अलीगढ़ देहली गेट क्षेत्र में सभी दुकानदारों और फल और सब्जी विक्रेता प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं शासन का आदेश होने के बावजूद भी प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग नहीं छोड़ रहे हैं पूछने पर ज्ञात हुआ कि हमको गोदाम से प्लास्टिक पॉलिथीन मिल रही है इसलिए हम इसका उपयोग कर रहे हैं गोदाम वाले का प्लास्टिक पॉलिथीन का पैसा पहले की अपेक्षा डबल ले रहे हैं तभी लोग प्लास्टिक पॉलीथिन खरीद रहे हैं कुछ दिन पहले प्रशासन ने जोर-शोर से कार्रवाई की थी लेकिन अब अधिकारियों द्वारा शिथलता के चलते दुकानदारों को भय नही रहा।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-शासन के आदेश का उड़ाया जा रहा है मजाक नहीं रुक रहा पॉलिथीन का प्रयोग
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …