Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-शहर के चौराहे पर लगेगी सीसीटीवी कैमरे, आवांछिनीय तत्वों पर रखी जायेगी नजर

अलीगढ़-शहर के चौराहे पर लगेगी सीसीटीवी कैमरे, आवांछिनीय तत्वों पर रखी जायेगी नजर


मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी स्थित उनके कक्ष में स्मार्ट सिटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे तथा उनकी मॉनिटरिंग नगर निगम के कंट्रोल रूम द्वारा की जायेगी। इसके लिए ऑप्टिकल फायवर केबिल के माध्यम से जुड़ा जायेगा। जिससे नेटवर्क में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं इससे माध्यम से ट्रेफिक पुलिस को भी सहायता मिलेगी और आवांछित तत्व को भी आसानी से चिह्नित किया जायेगा।ऑप्टिकल फायवर केबिल पडने का कार्य दीपोत्सव के बाद प्रारंभ हो जायेगा। इस दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, अधीक्षण अभियन्तजा जल निगम एसएस मित्तल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …