Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-वीमेंस कॉलेज में 25 अक्टूबर को होगा मुशायरे का आयोजन

अलीगढ़-वीमेंस कॉलेज में 25 अक्टूबर को होगा मुशायरे का आयोजन


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेन्स कालिज में परम्परानुसार इस वर्ष भी 25 अक्टूबर को सायं 6:30 बजे अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। मुशायरे के  सरपरस्त अमुवि के सहकुलाधिपति नवाब इब्ने सईद खां आफ छतारी होंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सहकुलपति प्रो.अख्तर हसीब कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुशायरे की अध्यक्षता अजहर इनायती करेंगे। जबकि संचालन मुशायरा संयोजक डा. सरवर साजिद एवं डा. शारिक अकील करेंगे। इस मुशायरे में भाग लेने वाले शायरों में श्री उबैद सिद्दीकी, फरहत अहसास, सलमा शाहीन, प्रो. शहपर रसूल, अजरा नक्वी तथा पापुलर मेरठी के अलावा स्थानीय शायर भी शामिल हैं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …