Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- विपिन बने अलीगढ़ के प्रभारी सचिव

अलीगढ़- विपिन बने अलीगढ़ के प्रभारी सचिव


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने शनिवार को विपिन को अलीगढ़ का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है।इससे पहले प्रभारी सचिव रहे पंकज मलिक को हटा दिया गया है।पार्टी को मजबूती देने व नवंबर माह में 10 दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने पर मंथन किया।आगरा जोन के महासचिव योगेश दीक्षित बने हैं, जबकि मेरठ जोन की कमान वीरेंद्र सिंह गुड्डू को मिली है। अलीगढ़ के रहने वाले योगेश दीक्षित को अभी प्रदेश महासचिव बनाया गया था।अब उनको आगरा जोन का प्रभारी भी बनाया गया है।वहीं काग्रेस के यूथ जिलाध्यक्ष आनंद बघेल शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय पशुधन मंत्री के आवास पर प्रदर्शन में शामिल हुए।कार्यक्रम में अलीगढ़ से आनंद बघेल,रजत केला,निर्मल चौहान,चंदन,राहुल,साहिल शामिल हुए।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …