Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा चलाया गया अभियान, लापरवाही पर मिठाई प्रतिष्ठानो सहित गैस एजेंसी के खिलाफ की कार्यवाही

अलीगढ़-विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा चलाया गया अभियान, लापरवाही पर मिठाई प्रतिष्ठानो सहित गैस एजेंसी के खिलाफ की कार्यवाही


डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा मनोज कुमार व शीबा क़ादरी विधिक माप विज्ञान अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिसमें विधिक माप विज्ञान के द्वारा विनय एचपी गैस एजेंसी के हॉकर कपिल की ताला नगरी में जांच करने पर उक्त के पास 06 घरेलू एलपीजी गैस के सिलिंडर पाए गए जिनमें गैस की मात्रा सही पाई गई, उक्त हॉकर के पास उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर तोल कर दिए जाने हेतु तोल उपकरण नहीं पाया गया अतः उक्त गैस एजेंसी के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम की सुसंगत धारा/ नियम के अधीन केस दर्ज़ किया गया। दूसरी और वही विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा मिठाई विक्रेताओं की जांच की गई। जिनमें दो मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009, धारा 12/30 के अधीन मिठाई के साथ डिब्बा तोल कर देने के कारण केस अभियोजित किया गया।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …