प्रतिभा कालोनी स्थित राइजिंग स्टार्स इन्टरनेशनल प्ले स्कूल में एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस के सौजन्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका विषय जल संरक्षण था। चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने जल संरक्षण के विषय पर आकृतियां ड्राइंग शीट उकेरीं। प्रतियोगिता में प्रथम धनिका वत्स, द्वितीय सरोही सिंह, तृतीय जीविका, चतुर्थ अरनव विजय, पंचम पुरस्कार हेजल ने प्राप्त किये। इस अवसर पर एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस के शाखा प्रबन्धक अवधेश कुमार सिंह, प्रबन्धक एम खान, एडवाईजर प्रमिला वाष्र्णेय, फैंसजल एजुकेशन की डायरेक्टर नीलम कश्यप ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर अजय दीक्षित, शुभम दीक्षित, अंकित दीक्षित, रेनू, खालदा वसीम, दीपिका, सपना, प्रतिभा, रूचि, मीरा, वर्षा आदि उपस्थित थे।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-राइजिंग स्टार्स इन्टरनेशनल प्ले स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Tags aligarh news by premranjan dey
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …