Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र फहद जुबैरी को निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र फहद जुबैरी को निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र फहद जुबैरी को सेंटर फार एनवायरमेंट प्लानिंग एण्ड टेक्नालोजी सीईपीटी यूनिवर्सिटी अहमदाबाद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है।फहद जुबैरी ने एएमयू से बीआर्क की डिग्री हासिल करने के बाद सीईपीटी विश्वविद्यालय से एमआर्क पूरा किया। उन्होंने एशियाई शहरों में रहने वालेः कल्पनाए विचार एवं आंकाक्षाओं पर अपने निबंध पर यह पुरस्कार जीता है। वह वर्तमान में सीईपीटी यूनिवर्सिटी परास्नातक और पीएचडी कार्यक्रमों से जुड़े हैं और समकालीन सामाजिक राजनीतिक संवादों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। इस अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 150 प्रविष्टियां प्राप्त हुई जिसमें तीस निबंधों को पीयर समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से शार्ट लिस्ट किया गया और दो शीर्ष निबंधों को एक प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा चुना गया।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …