Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-मडराक क्षेत्र में कार व टिर्री में हुई टक्कर,टिर्री चालक घायल

अलीगढ़-मडराक क्षेत्र में कार व टिर्री में हुई टक्कर,टिर्री चालक घायल


मडराक क्षेत्र के मंदिर नगला के पास एक टिर्री व कार में भिड़ंत हो गई जिसमें टिर्री चालक के पैर में चोटें आई हैं।अमर सिंह पुत्र दौलतराम निवासी आगरा बोदला अपने परिवार सोनम रामा के साथ किसी कार्य से अलीगढ़ आ रहे थे।जैसे ही मंदिर नगला पर पहुंचते ही सासनी गेट की तरफ से आ रही टिर्री व कार में भिड़ंत हो गई और टिर्री व कार टूट गई कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टिर्री चालक को अस्पताल भिजवाया।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …