Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-मडराक कस्बे में महिला को ससुरालीजनों ने मारपीट कर किया गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़-मडराक कस्बे में महिला को ससुरालीजनों ने मारपीट कर किया गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती


थाना मडराक कस्बा निवासी मीरा ने अपनी जेठानी जेठ,देवर, देवरानी और ससुर पर मारपीट कर गंभीर घायल करने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार मीरा सुबह घर पर काम कर रही थी तभी जेठानी ने पानी की नाली बंद कर दी।इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया।चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को समझाया।जिसमें मीरा गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …