मंगलायतन विश्वविद्यालय में बुधवार को क्रिकेट ग्राउंड पर अन्तर विभागीय स्तर के क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। जिसका प्रथम मैच में आईईआर और आईएएस की संयुक्त टीम का मुकाबला डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों से था। जिसे आईईआर और आईएएस की संयुक्त टीम ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त टीम ने 150 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग की टीम 103 रन ही बना सकी। ये चैंपियनशिप मंगलायतन विश्वविद्यालय छात्र परिषद द्वारा आयोजित की जा रही है। मैच का शुभारंभ करते हुए विवि के डायरेक्टर जनरल प्रोण् एके मिश्रा ने कहा कि खेलना स्वास्थ और शिक्षा के लिए अति आवश्यक है। खेलने से विद्यार्थी स्वास्थ्य बनते हैं और स्वस्थ शरीर में मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है।
Tags aligarh news by premranjan dey
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …