पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाए जाने पर भारत सरकार की कड़ी निंदा की है।श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ आर्थिक मंदी से जूझ रही जनता को खाद्य पदार्थों पर बढ़ती हुई महंगाई ने बर्बाद कर दिया है।दूसरी तरफ भाजपा की भारत सरकार गैस सिलेंडरों पर लगातार कीमतें बढाकर आम जनता की कमर तोड़ रही है।श्री सिंह ने कहा कि यू पी ए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गैस सिलेंडर 356 रुपये का था वो गैस सिलेंडर साढ़े आठ सौ रुपये का है।किसान,मजदूर,आर्थिक तंगी से ग्रस्त हैं।नौजवान बेरोजगारी से दर दर की ठोकरें खा रहा है।क्योंकि नोटबन्दी के बाद हजारों फैक्टरियां बंद पड़ी हैं।अंत में श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की भारत सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुँचा रही है और बड़ी बड़ी बातों से राष्ट्रहित का नारा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री में नैतिकता है गरीबों के मसीहा हैं तो महंगाई को रोककर गैस सिलेंडरों पर 70 रुपये बढ़ाई हुई कीमत को वापस लें।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-भाजपा की भारत सरकार गैस सिलेंडरों पर लगातार कीमतें बढाकर आम जनता की तोड़ रही कमर:चौधरी बिजेंद्र सिंह
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …