Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का सपा नेता पार्षद पति फारुख अहमद और यूथ बिग्रेड प्रदेश सचिव आमिर चौधरी ने किया जोरदार स्वागत

अलीगढ़-पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का सपा नेता पार्षद पति फारुख अहमद और यूथ बिग्रेड प्रदेश सचिव आमिर चौधरी ने किया जोरदार स्वागत


बंदायूँ के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का अलीगढ़ आगमन पर सपा नेता पार्षद पति फारूक अहमद और यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव आमिर चौधरी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।उसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को नगला झंडा अतरौली में एक विशाल जनसभा में लेकर पहुंचे। वहां धर्मेंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब केंद्र और राज्य में सरकार तानाशाह लोगों की है जो किसानों,गरीबों,छात्रों,नौजवानों पर अत्याचार कर रही है।उन्होंने स्नातक,एमएलसी प्रत्याशी डॉ असीम यादव और शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी रविंद्र सिंह हवा चौधरी को जिताने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया।इस मौके पर फारूक अहमद,आमिर चौधरी अनस, सलीम,फुरकान आदि लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …