डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति चालू सत्र 2019-20 में 75 फ़ीसदी से कम होगी तो छात्रवृत्ति( वजीफा) नहीं मिलेगा।छात्रवृत्ति के लिए उन्हीं विद्यार्थियों के आवेदन फार्म अग्रसारित किए जाएंगे जो मानक पूरा करते हो।इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आवासीय इकाइयों के निदेशक, विभागाध्यक्ष और कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय,समाज कल्याण की ओर से आदेश जारी किया गया है कि छात्रों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से मान्य होगी। व्यवस्था इसीलिए बनाई गई है कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा न हो सके।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …