इगलास। नगर के हाथरस मार्ग स्थित एक गैस्ट हाउस में रविवार को प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहजराजयोग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दो दिवसीय मधुर मधुमेह शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केवीएसएम कृष्णा, डॉ. नायर, हेमलता बहन, शांता बहन, अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कौशिक, प्रतिभा नायर ने दीप जलाकर किया। डॉ. नायर ने क्या खाना है, क्या नहीं खाना है इस पर चर्चा करते हुए कहा कि खुद का डाक्टर बनना पड़ेगा नहीं तो डाक्टरों की इनकम आप पर ही आधारित है।कुलपति ने कहा कि जो जीवन पद्धति बिगड गई है। ब्रहमकुमारी द्वारा समाज को निरोगी बनाने का पुण्य का कार्य है। चरखी दादरी (हरियाणा)से पधारी प्रेम बहन ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मन स्वस्थ चाहिए। इस मौके पर सविता, डौली, कांता, मुन्नी देवी आदि थे।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …