Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- दूसरे दिन 1861 वाहनों के चालान व 63 हजार से अधिक जुर्माना वसूला

अलीगढ़- दूसरे दिन 1861 वाहनों के चालान व 63 हजार से अधिक जुर्माना वसूला


ट्रैफिक पुलिस के भरसक प्रयास भी लोगों को जागरुक नहीं कर पा रहे।यातायात माह के पहले ही दिन लोगों ने नियमों का पालन ना करके यह साबित कर दिया।वहीं दूसरे दिन भी 1861 लोगों के चालान किए गए।दरअसल, लोगों को नियमों के प्रति सचेत करने के लिए यातायात महा चलाया जा रहा है।शुक्रवार को डीएम चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी आकाश कुल हरि ने लोगों से अपील की थी कि नियमों का पालन करें। इसी क्रम में रामघाट रोड स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।इस दौरान बच्चों को यातायात के संकेतक व नियम बताए गए।इधर शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे।इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 1861 चालान किए।इसमें 1683 इ -चालान शामिल है। पुलिस ने 63 हजार 900 रुपए जुर्माना भी वसूला एसपी ट्रैफिक अजीजुल ने कहा कि हादसों को रोकने के लिए नियमों का पालन जरूरी है। लोग इस बात को समझते नहीं है इसी के चलते सख्ती की जा रही है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …