Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-त्कृष्ट कार्य करने वालों को सर सैयद फाउंडेशन एसएसएफ एनजीओ द्वारा किया गया सम्मानित

अलीगढ़-त्कृष्ट कार्य करने वालों को सर सैयद फाउंडेशन एसएसएफ एनजीओ द्वारा किया गया सम्मानित


सर सैयद फाउंडेशन एसएसएफ एनजीओ के द्वारा एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल (काजी पारा) में “सर सैयद विजन एंड मिशन” पर एक्सटेन्शन लेक्चर एवं सर सय्यद उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि मोहम्मद हबीबुन नबी (महासचिव, ISC एम्बेसी ऑफ इंडिया,दोहा कतर और एसएसएफ के मुख्य संरक्षक),सम्मानीय अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा निदेशालय, एएमयू के सहायक निदेशक प्रोफेसर अनवर शहजाद, फैसल नफीस, प्रिंसिपल मिंटो सर्कल, डॉ. आलमगीर, प्रिंसिपल एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल,नावेद आलम अध्यक्ष सर सैयद फाउंडेशन,विशिष्ट अतिथि समीर शेरवानी रहे।इस वर्ष का सर सैयद एक्सीलेंस अवार्ड 2019 , समीर शेरवानी युवा सामाजिक कार्यकर्ता एंव अध्यक्ष द विंग्स ऑफ डिजायर NGO ) को ये सम्मान प्रदान किया गया ।समीर तथा उनकी संस्था द्वारा अनवरत किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।द विंग्स ऑफ डिजायर संस्था की समस्त कार्यकारिणी टीम ने समीर शेरवानी को इस सम्मान के लिए बधाई दी ।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …