Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- डेंगू पर व्यवस्था हुई बेदम

अलीगढ़- डेंगू पर व्यवस्था हुई बेदम


डेंगू के प्रकोप से पूरा मंडल परेशान है, मच्छर एक वेक्टर है एक व्यक्ति से अनेक व्यक्तियो को डेंगी वायरस एडीज नामक मच्छर लेकर जाता है और डेंगू फैलता है। यानि एडीज मच्छर पर प्रहार समय रहते जब नगर निगम व स्वास्थय विभाग को समय रहते फांगिग, सफाई ,नाले नाली मे दवाई छिडकाव कराना था। हमने अनेको बार आगाह किया पर अब चिडिया चुग गई खेत के बाद हालात बद से बदतर हो गई तो युद्धस्तर पर इस बीमारी से जनता को बचाने के लिए काम करना चाहिए पर स्वास्थय विभाग के अधिकारी मरीजों को स्वस्थता के बजाय आकडो को स्वस्थ करने मे लगे है। शासन से ई अस्पताल के लिए चयनित मंडल का सबसे बडे दीनदयाल अस्पताल में खुद सरकार द्वारा डेंगू के लिए घोषित एलाइजा टेस्ट तक की सुविधा नही है।मेडिकल कालेज खुद एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मरीजों से मिला । 100 से अधिक मरीज भर्ती है और वार्ड भरा हुआ है।हमने नगर स्वास्थय अधिकारी से आंदोलन की चेतावनी दी तब जाकर नालासफाई का काम आज नगर निगम टीम से करवाया।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …