डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह ने आज डेंगू के नियंत्रण को लेकर डीएम श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को डेंगू के बचाव को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।डीएम ने यह भी स्पष्ट कहा कि जागरूकता अभियान चलाया जाए व समाज में किसी भी तरह का भ्रम न फैले इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इस बात का ध्यान रखें कि लोगो को समय पर उपचार मिल जाए।बैठक में सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। जहां तक किसी मरीज के मरने की खबर है उसके कारण अलग रहे हैं।वही डीएम ने निर्देश दिए कि टीम बनाकर पैथोलॉजी लैब की अचानक जांच करेंगे नगर मजिस्ट्रेट,एसडीएम व अपर नगर मजिस्ट्रेट,होगी छापामार कार्यवाही।प्रत्येक पैथोलॉजी लैब पर पिछले एक हफ्ते में कई गईं जांचका रिकॉर्ड किया जाएगा तलब।यदि किसी पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट में डेगूं की रिपोर्ट गलत पाई गई तो लैब को तत्काल सीज कर उसके विरुद्ध की जाएगी एफआईआर।आपको डेगूं की शिकायत है तो डीएम वार रूम के नम्बरों पर करिये कॉल, आपकी सूचना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस पहुंचेगी आपको लेने नंबर निम्न है,9457296582,701746960,6397567702 इस मौके पर बैठक में कोल विधायक,नगर आयुक्त,एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी,जॉइंट मजिस्ट्रेट, सीएमओ,सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम कोल,एसडीएम अतरौली,एसडीएम खैर, एसडीएम इगलास,एसीएम प्रथम,डीपीआरओ,डीआईओए, बीएसए,ईडीएम मनोज राजूपत,एसीएमओ,डीएमओ,सभी सीएमएस सहित स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-डेंगू के नियंत्रण को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक,लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही,वार रूम करेगा डेंगू कंट्रोल रूम के रूप में कार्य -डीएम।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …