डेंगू की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर नगर निगम ने कराई फॉकिंग व एंटी लारवा अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और जेल परिसर सहित 78 मोहल्लों में हुयी युद्धस्तर पर फाॅगिग। नगर निगम ने क्रय की 8 स्पै्र मशीन और 100 लीटर मैलाथीयोन। चम्पे-चम्पे पर डेंगू की रोकथाम के लिये मुस्तैद रहा नगर निगम। नगर आयुक्त के कड़े रूख पर डेंगू की रोकथाम में जुटे रहे पूरे दिन अधिकारी। डेंगू प्रभावित क्षेत्र जमालपुर, व अन्य स्थानों सहित जेल परिसर में फाॅगिग करायी गयी। वही नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर सह प्रभारी वर्कशाॅप अजीत कुमार राय ने 08 और स्पै्र मशीनों 100 लीटर मैलाथीयोन दवाई को क्रय किया गया है। हैल्प लाइन नम्बर पहले ही जारी कर दिये गये है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …